निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?
A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा
Answer : D
Description :
हरियाणा में भाई-बहन से संबंधित शगुन सीधा है यह भाई-बहन के त्योहार के रुप में मनाया जाता है।
Related Questions - 1
19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?
A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार
Related Questions - 2
संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?
A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन
Related Questions - 3
‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना
Related Questions - 4
हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?
A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)