Question :

भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?


A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने

Answer : B

Description :


हरियाणा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म 4 सितम्बर, 1887 को रोहतक के कैलंगा गाँव में हुआ। उन्होंने भिवानी से संदेश नामक एक साप्ताहिक हिंदी पत्र भी निकाला था। पंडित नेकीराम शर्मा हरियाणा केसरी के नाम से विख्यात रहे हैं।


Related Questions - 1


‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से

View Answer

Related Questions - 2


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2016 में किस महिला खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में पदक जीता था?


A) साक्षी मलिक
B) रितू फोगाट
C) दीपा मलिक
D) दीपा कर्माकर

View Answer