Question :

किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


नौरंगाबाद (भिवानी) से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई हैं। यौधेय 400-300 ई. पूर्व एक गणतांत्रिक राज्य था। यौधेयों को महाभारत में युधिष्ठिर का वंशज बताया गया है। ये वीर और स्वाभिमानी लोगों का गणराज्य था।


Related Questions - 1


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer