Question :

किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


नौरंगाबाद (भिवानी) से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई हैं। यौधेय 400-300 ई. पूर्व एक गणतांत्रिक राज्य था। यौधेयों को महाभारत में युधिष्ठिर का वंशज बताया गया है। ये वीर और स्वाभिमानी लोगों का गणराज्य था।


Related Questions - 1


शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?


A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer