Question :

रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


रोहतक जिले की मिट्टी चिकनी एवं उपजाऊ है। हरियाणा राज्य की मिट्टी अधिकतर दोमट प्रकार की है। हरियाणा राज्य को वैज्ञानिक रुप से 6 जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है।


Related Questions - 1


भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।


A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer