Question :

रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


रोहतक जिले की मिट्टी चिकनी एवं उपजाऊ है। हरियाणा राज्य की मिट्टी अधिकतर दोमट प्रकार की है। हरियाणा राज्य को वैज्ञानिक रुप से 6 जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?


A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer