Question :

थानेसर में कुल कितने देव मंदिर थे?


A) 100
B) 150
C) 200
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


थानेसर हरियाणा का ऐतिहासिक नगर एवं हिन्दुओं का तीर्थ है। यह सरस्वती घग्घर नदी के तट पर स्थित है। यह नगर कुरुक्षेत्र जेले में दिल्ली से 160 किमी. उत्तर-पश्चिम में स्थित है। चीनी यात्री ह्वेनसांग के कथानुसार थानेसर में तीन संग्रहालय थे जिसमें सात सौ भिक्षु निवास करते थे। चीनी यात्री ने ब्राह्मण मन्दिरों की संख्या 100 बताई थी। ब्राह्मणों का नया पौराणिक धर्म अपने उच्च स्तर को छू रहा था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 3


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer