थानेसर में कुल कितने देव मंदिर थे?
A) 100
B) 150
C) 200
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
थानेसर हरियाणा का ऐतिहासिक नगर एवं हिन्दुओं का तीर्थ है। यह सरस्वती घग्घर नदी के तट पर स्थित है। यह नगर कुरुक्षेत्र जेले में दिल्ली से 160 किमी. उत्तर-पश्चिम में स्थित है। चीनी यात्री ह्वेनसांग के कथानुसार थानेसर में तीन संग्रहालय थे जिसमें सात सौ भिक्षु निवास करते थे। चीनी यात्री ने ब्राह्मण मन्दिरों की संख्या 100 बताई थी। ब्राह्मणों का नया पौराणिक धर्म अपने उच्च स्तर को छू रहा था।
Related Questions - 1
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Related Questions - 3
पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?
A) जीदं
B) कैथल
C) यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 4
21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?
A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़
Related Questions - 5
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की