Question :

नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?


A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत

Answer : B

Description :


हरियाणा की पवित्र भूमि प्राचीन काल से ही सूफी सन्तों की साधना स्थली के रुप में विख्यात रही है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न नगरों में सूफी विचारधारा के इस्लाम प्रचार केन्द्र स्थापित किए जिनमें नारनौल, पानीपत, अम्बाला तथा थानेश्वर प्रमुख केन्द्र थे।


Related Questions - 1


भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 2


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?


A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा

View Answer