Question :

नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?


A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत

Answer : B

Description :


हरियाणा की पवित्र भूमि प्राचीन काल से ही सूफी सन्तों की साधना स्थली के रुप में विख्यात रही है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न नगरों में सूफी विचारधारा के इस्लाम प्रचार केन्द्र स्थापित किए जिनमें नारनौल, पानीपत, अम्बाला तथा थानेश्वर प्रमुख केन्द्र थे।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer