Question :

हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

Answer : A

Description :


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से लगभग 700 से 900 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भाग है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तृत पाया जाता है। धरातल की दृष्टि से यह समरुप तथा एकाग्र है तथा इस प्रदेश में वर्षा की अच्छी मात्रा भी अभिलेकित की जाती है जो प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं उत्पादन तथा उत्पादकता को प्रभावित करती है।


Related Questions - 1


सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।


A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में पहली सेब मण्डी कहाँ खुली है?


A) रोहतक
B) पंचकूला
C) सोनीपत
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 5


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer