Question :

हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

Answer : A

Description :


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से लगभग 700 से 900 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भाग है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तृत पाया जाता है। धरातल की दृष्टि से यह समरुप तथा एकाग्र है तथा इस प्रदेश में वर्षा की अच्छी मात्रा भी अभिलेकित की जाती है जो प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं उत्पादन तथा उत्पादकता को प्रभावित करती है।


Related Questions - 1


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?


A) 10
B) 8
C) 12
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


‘प्राणसांकली’ के रचनाकार कैन हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) श्रीधर
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 4


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?


A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer