हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Answer : A
Description :
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से लगभग 700 से 900 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भाग है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तृत पाया जाता है। धरातल की दृष्टि से यह समरुप तथा एकाग्र है तथा इस प्रदेश में वर्षा की अच्छी मात्रा भी अभिलेकित की जाती है जो प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं उत्पादन तथा उत्पादकता को प्रभावित करती है।
Related Questions - 1
झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?
A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01
Related Questions - 2
सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था?
A) अनंगापाल प्रथम
B) अनंगपाल द्वितीय
C) महिपाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 4
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 5
किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?
A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं