Question :

हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

Answer : A

Description :


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से लगभग 700 से 900 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भाग है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तृत पाया जाता है। धरातल की दृष्टि से यह समरुप तथा एकाग्र है तथा इस प्रदेश में वर्षा की अच्छी मात्रा भी अभिलेकित की जाती है जो प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं उत्पादन तथा उत्पादकता को प्रभावित करती है।


Related Questions - 1


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 2


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कितने मण्डल हैं?


A) 3
B) 4
C) 6
D) 8

View Answer