हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Answer : A
Description :
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से लगभग 700 से 900 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भाग है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तृत पाया जाता है। धरातल की दृष्टि से यह समरुप तथा एकाग्र है तथा इस प्रदेश में वर्षा की अच्छी मात्रा भी अभिलेकित की जाती है जो प्रदेश में कृषि की उन्नति एवं उत्पादन तथा उत्पादकता को प्रभावित करती है।
Related Questions - 1
‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र
Related Questions - 2
पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में