Question :
A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन
Answer : A
‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।
A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन
Answer : A
Description :
‘हरियाणा केसरी’ के संचालक एवं संपादक बनारसी दास गुप्त थे। बनारसीदास गुप्त हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। ये हरियाणा में 1975 से 1977 तक तथा 1990 मई से 1990 जुलाई तक मुख्यमंत्री पद पर रहे। इसके अलावा ‘अपना देश’, ‘हरियाणा कांग्रेस पत्रिका’ का सम्पादन भी इनके द्वारा किया गया।
Related Questions - 1
किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?
A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?
A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?
A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006
Related Questions - 4
प्रसिद्ध सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?
A) रेवाड़ी
B) करनाल
C) हिसार
D) थानेसर
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
| A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
| B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
| C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
| D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)