Question :

‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

Answer : A

Description :


‘हरियाणा केसरी’ के संचालक एवं संपादक बनारसी दास गुप्त थे। बनारसीदास गुप्त हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। ये हरियाणा में 1975 से 1977 तक तथा 1990 मई से 1990 जुलाई तक मुख्यमंत्री पद पर रहे। इसके अलावा ‘अपना देश’, ‘हरियाणा कांग्रेस पत्रिका’ का सम्पादन भी इनके द्वारा किया गया। 


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कुल कितने उप-तहसील हैं?


A) 45
B) 44
C) 48
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer

Related Questions - 5


किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer