Question :

‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

Answer : A

Description :


‘हरियाणा केसरी’ के संचालक एवं संपादक बनारसी दास गुप्त थे। बनारसीदास गुप्त हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। ये हरियाणा में 1975 से 1977 तक तथा 1990 मई से 1990 जुलाई तक मुख्यमंत्री पद पर रहे। इसके अलावा ‘अपना देश’, ‘हरियाणा कांग्रेस पत्रिका’ का सम्पादन भी इनके द्वारा किया गया। 


Related Questions - 1


जिला भिवानी में पशु प्रजनन हेतु वीर्यकोष की स्थापना किस सन् मंगलवार की गई?


A) सन् 1972 में
B) सन् 1965 में
C) सन् 1978 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में ‘भिवानी टेक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1930 में
B) वर्ष 1937 में
C) वर्ष 1942 में
D) वर्ष 1950 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer