Question :

सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

Answer : A

Description :


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद गुड़गाँव (गुरुग्राम) जिले में स्थित है। यह बहुत प्राचीन मस्जिद है। यह अलाउद्दीन खिलजी के काल की जीवंत मिसाल है। आम लोगों विशेषकर मुसलमानों में इसकी बहुत मान्यता रही है।


Related Questions - 1


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?


A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer