Question :

पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

Answer : D

Description :


तोशाम की बारादरी भिवानी जिले में स्थित तोशाम नामक पहाड़ी पर स्थित है। यह बारादरी पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है। इस बारादरी के निर्माण में चूने और छोटी ईंटों का प्रयोग किया गया है। इसके चारों ओर जनता के बैठने के लिए चबूतरा बना हुआ है। 


Related Questions - 1


बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेल में मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग (पुरुषों के 60 किलो वर्ग) में रजत पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?


A) सोनीपत
B) पंचकुला
C) कुरुक्षेत्र
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer