Question :

पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

Answer : D

Description :


तोशाम की बारादरी भिवानी जिले में स्थित तोशाम नामक पहाड़ी पर स्थित है। यह बारादरी पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है। इस बारादरी के निर्माण में चूने और छोटी ईंटों का प्रयोग किया गया है। इसके चारों ओर जनता के बैठने के लिए चबूतरा बना हुआ है। 


Related Questions - 1


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?


A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer