Question :
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Answer : A
पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Answer : A
Description :
परम्परा के अनुसार राजा पृथु ने अपने पिता वेणू का तर्पण कुरुक्षेत्र के पेहोवा(पृथुदक) तीर्थ पर किया था। इसी कारण इस स्थल का नाम पृथुदक प्रसिद्ध हुआ। यहाँ पितरों का श्राद्ध किया जाता है। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। पृथुदक की पहचान आधुनिक पेहोवा से की जाती है।
Related Questions - 1
निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Related Questions - 2
राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?
A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट
Related Questions - 3
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 4
राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?
A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी
Related Questions - 5
सुमेलित करें
|
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
| A. नरवाना | (i) अम्बाला |
| B. शाहा | (ii) जींद |
| C. राई | (iii) सिरसा |
| D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)