Question :
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Answer : A
पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Answer : A
Description :
परम्परा के अनुसार राजा पृथु ने अपने पिता वेणू का तर्पण कुरुक्षेत्र के पेहोवा(पृथुदक) तीर्थ पर किया था। इसी कारण इस स्थल का नाम पृथुदक प्रसिद्ध हुआ। यहाँ पितरों का श्राद्ध किया जाता है। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। पृथुदक की पहचान आधुनिक पेहोवा से की जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।
A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?
A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Related Questions - 4
किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?
A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत