Question :

पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

Answer : A

Description :


परम्परा के अनुसार राजा पृथु ने अपने पिता वेणू का तर्पण कुरुक्षेत्र के पेहोवा(पृथुदक) तीर्थ पर किया था। इसी कारण इस स्थल का नाम पृथुदक प्रसिद्ध हुआ। यहाँ पितरों का श्राद्ध किया जाता है। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। पृथुदक की पहचान आधुनिक पेहोवा से की जाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?


A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?


A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 4


ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

View Answer

Related Questions - 5


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer