Question :

हरियाणा के किस नगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) कुरुक्षेत्र
D) रोहतक

Answer : C

Description :


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की स्थापना हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिसम्बर 2008 में की गई। यह 30 तकनीकी संस्थानों में से एक संस्थान है। यह भारत सरकार द्वारा प्रशासित संस्थान है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 3


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer