Question :

21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

Answer : A

Description :


बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा) के 24 वर्षीय बजरंग पुनिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में 65 किलो कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इन्होंने यह पदक बिना कोई पॉइंट गवाए जीता है।


Related Questions - 1


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?


A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 4


धारुहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है-


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?


A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया

View Answer