वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?
A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
भारत में सड़कों का विशाल जाल है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 2482 किमी. है। भारत में उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक सड़क की लम्बाई है।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 2
1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास
Related Questions - 3
जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा
Related Questions - 4
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923
Related Questions - 5
हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी