Question :
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Answer : C
पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Answer : C
Description :
इन्दौरी नदी नूँह के निकट मेवात पहाड़ियों से निकलती है। यह दो भागों में बँटकर, एक भाग रेवाड़ी के पास साहिबी नदी से मिलती है। तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेकर पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है।
Related Questions - 1
रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 2
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।
A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%
Related Questions - 4
आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?
A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय
Related Questions - 5
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा