Question :

पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

Answer : C

Description :


इन्दौरी नदी नूँह के निकट मेवात पहाड़ियों से निकलती है। यह दो भागों में बँटकर, एक भाग रेवाड़ी के पास साहिबी नदी से मिलती है। तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेकर पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रजनन केन्द्र द्वारा कितने नए पशु औषधालय खोले गए?


A) 16
B) 15
C) 14
D) 17

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


रेलवे कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

View Answer