Question :
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Answer : C
पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Answer : C
Description :
इन्दौरी नदी नूँह के निकट मेवात पहाड़ियों से निकलती है। यह दो भागों में बँटकर, एक भाग रेवाड़ी के पास साहिबी नदी से मिलती है। तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेकर पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है।
Related Questions - 1
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?
A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना
Related Questions - 4
‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?
A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज
Related Questions - 5
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?
A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005