Question :

पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

Answer : C

Description :


इन्दौरी नदी नूँह के निकट मेवात पहाड़ियों से निकलती है। यह दो भागों में बँटकर, एक भाग रेवाड़ी के पास साहिबी नदी से मिलती है। तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेकर पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?


A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 5


सिरसा जिले की स्थापना कब हुई?


A) 28 अगस्त, 1980
B) 1 सितम्बर, 1975
C) 30 जनवरी, 1920
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer