पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Answer : C
Description :
इन्दौरी नदी नूँह के निकट मेवात पहाड़ियों से निकलती है। यह दो भागों में बँटकर, एक भाग रेवाड़ी के पास साहिबी नदी से मिलती है। तथा दूसरी शाखा कुछ अन्य बरसाती नालों का पानी लेकर पटौदी के निकट साहिबी नदी में मिल जाती है।
Related Questions - 1
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु
Related Questions - 4
पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं