Question :

हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

Answer : A

Description :


सिरसा हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है। इसकी स्थापना 26 अगस्त, 1975 को हुई थी। इसकी साक्षरता दर 68.82% लिंगानुपात 897 है। हरियाणा प्रदेश में सिरसा जिला सबसे न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला है। 303 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है सिरसा जिले का।


Related Questions - 1


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 2


शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 4


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer