Question :

हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

Answer : A

Description :


सिरसा हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है। इसकी स्थापना 26 अगस्त, 1975 को हुई थी। इसकी साक्षरता दर 68.82% लिंगानुपात 897 है। हरियाणा प्रदेश में सिरसा जिला सबसे न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला है। 303 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है सिरसा जिले का।


Related Questions - 1


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?


A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 4


मूलतः हरियाणावी भाषा के किस मुख्य बोली का ही रुप माना जाता है?


A) कौरवी
B) पाली
C) भोजपुरी
D) मिश्रित

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer