1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?
A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत
Answer : C
Description :
जींद रियासत ने 1857 में अंग्रेजों का साथ दिया। 1837 में स्वरुप सिंह जींद की राजगद्दी पर बैठे। तथा 1884 तक राजा रहे। जींद रियासत ने खुले तौर पर अंग्रेजों का साथ दिया और विद्रोह के समय जींद रियासत की सेनाएँ अंग्रेजों की तरफ से लड़ीं। इस योगदान के लिए जींद को, झज्जर रियासत को तोड़कर उसका एक हिस्सा दादरी दिया गया।
Related Questions - 1
हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?
A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?
A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी