Question :

1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

Answer : C

Description :


जींद रियासत ने 1857 में अंग्रेजों का साथ दिया। 1837 में स्वरुप सिंह जींद की राजगद्दी पर बैठे। तथा 1884 तक राजा रहे। जींद रियासत ने खुले तौर पर अंग्रेजों का साथ दिया और विद्रोह के समय जींद रियासत की सेनाएँ अंग्रेजों की तरफ से लड़ीं। इस योगदान के लिए जींद को, झज्जर रियासत को तोड़कर उसका एक हिस्सा दादरी दिया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 2


स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 4


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 5


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer