1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?
A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत
Answer : C
Description :
जींद रियासत ने 1857 में अंग्रेजों का साथ दिया। 1837 में स्वरुप सिंह जींद की राजगद्दी पर बैठे। तथा 1884 तक राजा रहे। जींद रियासत ने खुले तौर पर अंग्रेजों का साथ दिया और विद्रोह के समय जींद रियासत की सेनाएँ अंग्रेजों की तरफ से लड़ीं। इस योगदान के लिए जींद को, झज्जर रियासत को तोड़कर उसका एक हिस्सा दादरी दिया गया।
Related Questions - 1
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) हिसार में
B) रोहतक में
C) जींद में
D) चण्डीगढ़ में
Related Questions - 3
ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर
Related Questions - 4
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 5
NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में