Question :

हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में भैंस की एक विशेष नस्ल पायी जाती है, जिसे मुर्रा कहते हैं। मुर्रा भैंस पशु की एक दुधारु नस्ल है। यह हरियाणा की प्रमुख स्थानीय नस्ल है, परन्तु भारत के अन्य राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर-प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी पाली जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?


A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 3


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?


A) औद्योगिक श्रमिक
B) शिक्षा
C) सामाजिक क्षेत्र
D) खेल में

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।


A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान

View Answer