Question :
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Answer : A
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में भैंस की एक विशेष नस्ल पायी जाती है, जिसे मुर्रा कहते हैं। मुर्रा भैंस पशु की एक दुधारु नस्ल है। यह हरियाणा की प्रमुख स्थानीय नस्ल है, परन्तु भारत के अन्य राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर-प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी पाली जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Related Questions - 2
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।
A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सूरजकुण्ड | (i) कलेसर |
B. पुण्डरीक सरोवर | (ii) भिवानी |
C. देवसर | (iii) पुण्डरी |
D. श्री कालेश्वर महादेव मठ | (iv) बिलासपुर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)
Related Questions - 4
दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?
A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द
Related Questions - 5
किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद