Question :

हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में भैंस की एक विशेष नस्ल पायी जाती है, जिसे मुर्रा कहते हैं। मुर्रा भैंस पशु की एक दुधारु नस्ल है। यह हरियाणा की प्रमुख स्थानीय नस्ल है, परन्तु भारत के अन्य राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर-प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी पाली जाती है।


Related Questions - 1


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer

Related Questions - 3


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 5


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer