Question :

हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में भैंस की एक विशेष नस्ल पायी जाती है, जिसे मुर्रा कहते हैं। मुर्रा भैंस पशु की एक दुधारु नस्ल है। यह हरियाणा की प्रमुख स्थानीय नस्ल है, परन्तु भारत के अन्य राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर-प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी पाली जाती है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अभिनव लोहान  (i) हैण्डबॉल
 B. सन्दीन कोठिया  (ii) गोल्फ
 C. सुरेश यादव  (iii) जिम्नास्टिक
 D. सुनीता शर्मा  (iv) धावक

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iii) (ii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 4


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 5


गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?


A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer