प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
Answer : A
Description :
बीबीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भाग समतल एवं तरंगित मैदान के रुप में जानी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों की सामान्य ऊँचाई 300 मीटर के लगभग पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों का विस्तार लगभग हरियाणा के सम्पूर्ण क्षेत्र पर पाया जाता है बीबीपुर तथा नजफगढ़ झीलें दिल्ली के पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर पायी जाती है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?
A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते
Related Questions - 2
गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?
A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?
A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
Related Questions - 4
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी