Question :

प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?


A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र

Answer : A

Description :


बीबीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भाग समतल एवं तरंगित मैदान के रुप में जानी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों की सामान्य ऊँचाई 300 मीटर के लगभग पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों का विस्तार लगभग हरियाणा के सम्पूर्ण क्षेत्र पर पाया जाता है बीबीपुर तथा नजफगढ़ झीलें दिल्ली के पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर पायी जाती है।


Related Questions - 1


किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

View Answer

Related Questions - 3


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?


A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा

View Answer