प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
Answer : A
Description :
बीबीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भाग समतल एवं तरंगित मैदान के रुप में जानी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों की सामान्य ऊँचाई 300 मीटर के लगभग पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों का विस्तार लगभग हरियाणा के सम्पूर्ण क्षेत्र पर पाया जाता है बीबीपुर तथा नजफगढ़ झीलें दिल्ली के पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर पायी जाती है।
Related Questions - 1
साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?
A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद
Related Questions - 2
होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?
A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Related Questions - 4
हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?
A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?
A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं