प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
Answer : A
Description :
बीबीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भाग समतल एवं तरंगित मैदान के रुप में जानी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों की सामान्य ऊँचाई 300 मीटर के लगभग पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों का विस्तार लगभग हरियाणा के सम्पूर्ण क्षेत्र पर पाया जाता है बीबीपुर तथा नजफगढ़ झीलें दिल्ली के पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर पायी जाती है।
Related Questions - 1
किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?
A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल
Related Questions - 2
Related Questions - 3
30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?
A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) मुण्डन प्रथा हरियाणा में बसे विस्थापित लोगों में प्रचलित
(ii) हूय एक समारोह है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं