Question :

प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?


A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र

Answer : A

Description :


बीबीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में स्थित हैं। हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भाग समतल एवं तरंगित मैदान के रुप में जानी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों की सामान्य ऊँचाई 300 मीटर के लगभग पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं मैदानों का विस्तार लगभग हरियाणा के सम्पूर्ण क्षेत्र पर पाया जाता है बीबीपुर तथा नजफगढ़ झीलें दिल्ली के पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर पायी जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं?


A) 11
B) 14
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer