Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप सरपंच उसके कार्यों का निर्वहन नहीं करता है। इसके अलावा उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं। जैसे सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। वर्ष में दो बार ग्राम सभा कि बैठक बुलाना अनिवार्य है।


Related Questions - 1


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 2


नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?


A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार

View Answer