Question :
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप सरपंच उसके कार्यों का निर्वहन नहीं करता है। इसके अलावा उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं। जैसे सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। वर्ष में दो बार ग्राम सभा कि बैठक बुलाना अनिवार्य है।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद
Related Questions - 2
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।
A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| झील | अवस्थिति |
| A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
| B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
| C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
| D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)