Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप सरपंच उसके कार्यों का निर्वहन नहीं करता है। इसके अलावा उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं। जैसे सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। वर्ष में दो बार ग्राम सभा कि बैठक बुलाना अनिवार्य है।


Related Questions - 1


पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?


A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट

View Answer

Related Questions - 2


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer

Related Questions - 3


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer

Related Questions - 4


सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer