Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप सरपंच उसके कार्यों का निर्वहन नहीं करता है। इसके अलावा उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं। जैसे सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। वर्ष में दो बार ग्राम सभा कि बैठक बुलाना अनिवार्य है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?


A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना

View Answer

Related Questions - 2


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द

View Answer

Related Questions - 3


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 4


बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer