जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Answer : A
Description :
कांग्रेस के प्रमुख युवा नेताओं में एक नवीन जिंदल का जन्म 9 मार्च, 1970 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा नवीन जिंदल जाने माने उद्योगपति भी हैं। वे जिंदल स्टील एंड पॉवर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।
Related Questions - 1
हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?
A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद
Related Questions - 2
हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 4
निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी
Related Questions - 5
काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र