जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Answer : A
Description :
कांग्रेस के प्रमुख युवा नेताओं में एक नवीन जिंदल का जन्म 9 मार्च, 1970 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा नवीन जिंदल जाने माने उद्योगपति भी हैं। वे जिंदल स्टील एंड पॉवर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।
Related Questions - 1
राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?
A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 2
सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी
Related Questions - 3
राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी
Related Questions - 4
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?
A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300