स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Answer : A
Description :
ग्राम सभा के प्रमुख व्यक्ति को ग्राम का मुखिया कहा जाता था। ग्राम स्तर पर सभी कार्य में इसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण होती थी। सूचनाओं के आदान-प्रदान से लेकर किसी भी व्यक्ति पर नजर इसके माध्यम से रखा जाता था। स्वतंत्रता संग्राम के समय इसकी भूमिका ब्रिटिश सरकार और विद्रोही सैनिकों दोनों के लिए महत्त्वपूर्ण थी। उस समय पंचायत के मुखिया को वजीर की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी।
Related Questions - 1
‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।
A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन
Related Questions - 2
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 4
मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सूरजकुण्ड | (i) कलेसर |
B. पुण्डरीक सरोवर | (ii) भिवानी |
C. देवसर | (iii) पुण्डरी |
D. श्री कालेश्वर महादेव मठ | (iv) बिलासपुर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)