Question :

निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

Answer : D

Description :


हरियाणा का कुरुक्षेत्र जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है, जबकि हरियाणा के 13 जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल हैं, जैसे- फरीदाबाद गुड़गाँव, मेवात, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, महेन्द्रगढ़, भिवानी, जींद और करनाल आदि।


Related Questions - 1


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

View Answer