पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?
A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
पिंजौर, पंचकूला शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21A गुजरता है। भारत में लगभग 200 किमी. तक एक्सप्रेस वे है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग की लम्बाई 66590 किमी. तथा प्रदेश राजमार्ग की लम्बाई लगभग 128000 किमी. है। भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय मार्ग (NH-7) है।
Related Questions - 1
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 2
‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
B. सावन गीत | (ii) आशीष |
C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)