हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Answer : D
Description :
हरियाणा एक ‘लैण्डलॉक्ड’ (भूआवेष्ठित) राज्य है जो 27 डिग्री 39 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 27 मिनट से लेकर 77 डिग्री 36 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर एवं पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा ठीक उत्तर में हिमाचल प्रदेश स्थित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड इसके पूर्व में तथा राजस्थान दक्षिण-पश्चिम में है। इस राज्य के पूर्व में यमुना नदी प्रवाहित होती है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है।
Related Questions - 1
किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?
A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008
B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011
Related Questions - 2
प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Related Questions - 3
वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)
A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा
Related Questions - 5
हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।
A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी