हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Answer : D
Description :
हरियाणा एक ‘लैण्डलॉक्ड’ (भूआवेष्ठित) राज्य है जो 27 डिग्री 39 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 27 मिनट से लेकर 77 डिग्री 36 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर एवं पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा ठीक उत्तर में हिमाचल प्रदेश स्थित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड इसके पूर्व में तथा राजस्थान दक्षिण-पश्चिम में है। इस राज्य के पूर्व में यमुना नदी प्रवाहित होती है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है।
Related Questions - 1
आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?
A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना
Related Questions - 2
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 4
राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?
A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
| B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
| C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
| D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)