Question :

हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

Answer : D

Description :


हरियाणा एक ‘लैण्डलॉक्ड’ (भूआवेष्ठित) राज्य है जो 27 डिग्री 39 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 27 मिनट से लेकर 77 डिग्री 36 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर एवं पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा ठीक उत्तर में हिमाचल प्रदेश स्थित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड इसके पूर्व में तथा राजस्थान दक्षिण-पश्चिम में है। इस राज्य के पूर्व में यमुना नदी प्रवाहित होती है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-


A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 5


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer