हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Answer : D
Description :
हरियाणा एक ‘लैण्डलॉक्ड’ (भूआवेष्ठित) राज्य है जो 27 डिग्री 39 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 27 मिनट से लेकर 77 डिग्री 36 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर एवं पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा ठीक उत्तर में हिमाचल प्रदेश स्थित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड इसके पूर्व में तथा राजस्थान दक्षिण-पश्चिम में है। इस राज्य के पूर्व में यमुना नदी प्रवाहित होती है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी
Related Questions - 2
23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966
Related Questions - 3
चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?
A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला
Related Questions - 4
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की