Question :

हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

Answer : D

Description :


हरियाणा एक ‘लैण्डलॉक्ड’ (भूआवेष्ठित) राज्य है जो 27 डिग्री 39 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 74 डिग्री 27 मिनट से लेकर 77 डिग्री 36 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर एवं पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा ठीक उत्तर में हिमाचल प्रदेश स्थित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड इसके पूर्व में तथा राजस्थान दक्षिण-पश्चिम में है। इस राज्य के पूर्व में यमुना नदी प्रवाहित होती है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है।


Related Questions - 1


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?


A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 4


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 5


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer