Question :

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

Answer : A

Description :


सन् 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े थे। इस युद्ध में मोहन सिंह की हार हुई थी। छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और रानिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ था। यह दोनों विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध हुआ था। इन दोनों युद्धों में अंग्रेज विजयी रहे थे।


Related Questions - 1


सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer

Related Questions - 3


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 4


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer