निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Answer : A
Description :
सन् 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े थे। इस युद्ध में मोहन सिंह की हार हुई थी। छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और रानिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ था। यह दोनों विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध हुआ था। इन दोनों युद्धों में अंग्रेज विजयी रहे थे।
Related Questions - 1
ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
B. सावन गीत | (ii) आशीष |
C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)