निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Answer : A
Description :
सन् 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े थे। इस युद्ध में मोहन सिंह की हार हुई थी। छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और रानिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ था। यह दोनों विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध हुआ था। इन दोनों युद्धों में अंग्रेज विजयी रहे थे।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बर्तन उद्योग | (i) रेवाड़ी |
B. सिलाई मशीन उद्योग | (ii) अम्बाला |
C. प्लास्टिक उद्योग | (iii) फरीदाबाद |
D. मारुति कार उद्योग | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?
A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।
A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?
A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर