Question :

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

Answer : A

Description :


सन् 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े थे। इस युद्ध में मोहन सिंह की हार हुई थी। छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और रानिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ था। यह दोनों विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध हुआ था। इन दोनों युद्धों में अंग्रेज विजयी रहे थे।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?


A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।


A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer

Related Questions - 5


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer