Question :

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

Answer : A

Description :


सन् 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े थे। इस युद्ध में मोहन सिंह की हार हुई थी। छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और रानिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ था। यह दोनों विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध हुआ था। इन दोनों युद्धों में अंग्रेज विजयी रहे थे।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का ऐसा कौन-सा प्रदेश है जो आधुनिक शिल्पकला के वैभव से सम्पन्न है?


A) पंजाब
B) गुड़गाँव
C) चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?


A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 4


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer

Related Questions - 5


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer