भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?
A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान
Answer : C
Description :
1857 की क्रांति की शुरुआत अम्बाला की धरती से 26 मार्च, 1857 को प्रारम्भ हो गया था। विद्रोह की शुरुआत 26 मार्च को अम्बाला शस्त्रागार में कार्यरत नेटिव इन्फैन्टी की 36वीं रेजीमेंट के सूबेदार हरबंस सिंह के मकान जलाने से शुरु हो गया था। अभिलेखागार में इसके साक्ष्य, प्रमाण सहित उल्लेखित हैं, लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने इस को महत्त्व नहीं दिया। 10 मई, 1857 को विद्रोह ने खुला रुप ले लिया था। लेकिन अंग्रेजों की सतर्कता से इस विद्रोह को दबा दिया गया।
Related Questions - 1
1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 2
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Related Questions - 3
हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।
A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
‘हरियाणा हरिकेन’ नामक निक नाम से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी प्रसिद्ध है?
A) कपिल देव
B) जोगिन्द्र शर्मा
C) मास्टर चन्दगीराम
D) सज्जन सिंह
Related Questions - 5
निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?
A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट