Question :

भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?


A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


1857 की क्रांति की शुरुआत अम्बाला की धरती से 26 मार्च, 1857 को प्रारम्भ हो गया था। विद्रोह की शुरुआत 26 मार्च को अम्बाला शस्त्रागार में कार्यरत नेटिव इन्फैन्टी की 36वीं रेजीमेंट के सूबेदार हरबंस सिंह के मकान जलाने से शुरु हो गया था। अभिलेखागार में इसके साक्ष्य, प्रमाण सहित उल्लेखित हैं, लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने इस को महत्त्व नहीं दिया। 10 मई, 1857 को विद्रोह ने खुला रुप ले लिया था। लेकिन अंग्रेजों की सतर्कता से इस विद्रोह को दबा दिया गया।


Related Questions - 1


पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?


A) जीदं
B) कैथल
C) यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 2


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer