Question :

भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?


A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


1857 की क्रांति की शुरुआत अम्बाला की धरती से 26 मार्च, 1857 को प्रारम्भ हो गया था। विद्रोह की शुरुआत 26 मार्च को अम्बाला शस्त्रागार में कार्यरत नेटिव इन्फैन्टी की 36वीं रेजीमेंट के सूबेदार हरबंस सिंह के मकान जलाने से शुरु हो गया था। अभिलेखागार में इसके साक्ष्य, प्रमाण सहित उल्लेखित हैं, लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने इस को महत्त्व नहीं दिया। 10 मई, 1857 को विद्रोह ने खुला रुप ले लिया था। लेकिन अंग्रेजों की सतर्कता से इस विद्रोह को दबा दिया गया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

View Answer

Related Questions - 3


पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?


A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer