भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?
A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान
Answer : C
Description :
1857 की क्रांति की शुरुआत अम्बाला की धरती से 26 मार्च, 1857 को प्रारम्भ हो गया था। विद्रोह की शुरुआत 26 मार्च को अम्बाला शस्त्रागार में कार्यरत नेटिव इन्फैन्टी की 36वीं रेजीमेंट के सूबेदार हरबंस सिंह के मकान जलाने से शुरु हो गया था। अभिलेखागार में इसके साक्ष्य, प्रमाण सहित उल्लेखित हैं, लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने इस को महत्त्व नहीं दिया। 10 मई, 1857 को विद्रोह ने खुला रुप ले लिया था। लेकिन अंग्रेजों की सतर्कता से इस विद्रोह को दबा दिया गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?
A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं