Question :

पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

Answer : A

Description :


पिंजौर का संबंध पाण्डवों से है। यह हरियाणा राज्य के पंचकूला जिला में स्थित है। यहाँ एक प्रसिद्ध पिंजौर गार्डेन है। महाभारत काल में पाण्डव अपने निर्वासन के दौरान यहाँ रुके हुए थे।


Related Questions - 1


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer

Related Questions - 3


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer