Question :

वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

Answer : A

Description :


भारतीय नमूना सर्वेक्षण पद्धति की वर्ष 2015 की आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य की मृत्यु दर 7.1 प्रतिशत है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की मृत्यु दर 6.5% है जबकि शहरी क्षेत्र की मृत्यु दर 5.6% है।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 2


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 5


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer