Question :

प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?


A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल

Answer : B

Description :


बल्लभगढ़ के राजा नाहरसिंह ने 1857 की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। इन्होंने विद्रोहियों को अपना नेतृत्व प्रदान किया। ब्रिटिश सरकार द्वारा इनके विद्रोह को कुचल दिया गया तथा 1857 में ही इनको फाँसी पर लटका दिया गया। बल्लभगढ़ एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना 1739 में बलराम सिंह ने की थी।


Related Questions - 1


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 2


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer

Related Questions - 4


‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

View Answer

Related Questions - 5


किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?


A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer