Question :
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Answer : B
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Answer : B
Description :
बल्लभगढ़ के राजा नाहरसिंह ने 1857 की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। इन्होंने विद्रोहियों को अपना नेतृत्व प्रदान किया। ब्रिटिश सरकार द्वारा इनके विद्रोह को कुचल दिया गया तथा 1857 में ही इनको फाँसी पर लटका दिया गया। बल्लभगढ़ एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना 1739 में बलराम सिंह ने की थी।
Related Questions - 1
कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?
A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद
Related Questions - 2
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव
Related Questions - 3
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद
Related Questions - 4
नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?
A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सामान्यतः भारी मृदा | (i) बालू की प्रधानता |
B. बहुत भारी मृदा | (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ |
C. मध्यम मृदा | (iii) चीकायुक्त सिल्ट |
D. हल्की मृदा | (iv) सिल्ट युक्त |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)