Question :

प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?


A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल

Answer : B

Description :


बल्लभगढ़ के राजा नाहरसिंह ने 1857 की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। इन्होंने विद्रोहियों को अपना नेतृत्व प्रदान किया। ब्रिटिश सरकार द्वारा इनके विद्रोह को कुचल दिया गया तथा 1857 में ही इनको फाँसी पर लटका दिया गया। बल्लभगढ़ एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना 1739 में बलराम सिंह ने की थी।


Related Questions - 1


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 3


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?


A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

View Answer