Question :

हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम एक केन्द्रीय विद्युत कंपनी है, जिसकी स्थापना 1975 में हुई, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका उद्देश्य भारत और विदेश में गैर-परम्परागत संसाधनों के माध्यम से सभी पहलुओं में बिजली को एकीकृत और कुशल विकास को बढ़ावा देना है।


Related Questions - 1


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer

Related Questions - 2


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 4


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 5


‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 1
B) 5
C) 10
D) 12

View Answer