‘आजीवन साहित्य साधना सम्मान’ की राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 2 लाख
C) 2.50 लाख
D) 5 लाख
Answer : D
Description :
‘आजीवन साहित्य साधना सम्मान’ राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी अथवा हरियाणवी साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले को 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। अभी तक 102 साहित्यकारों को सम्मानिक किया जा चुका है।
Related Questions - 1
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?
A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?
A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी
Related Questions - 4
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-
A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970