Question :

‘आजीवन साहित्य साधना सम्मान’ की राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 2 लाख
C) 2.50 लाख
D) 5 लाख

Answer : D

Description :


‘आजीवन साहित्य साधना सम्मान’ राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी अथवा हरियाणवी साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले को 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। अभी तक 102 साहित्यकारों को सम्मानिक किया जा चुका है।


Related Questions - 1


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?


A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer