Question :

भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?


A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


असहयोग आन्दोलन की शुरुआत 1 अगस्त, 1920 को हुआ। जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड (13 अप्रैल, 1919) तथा ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे उचित ठहराने की घटना ने पूरे भारत के आम जन की भावनाओं को हिलाकर रख दिया। इस घटना से गाँधीजी भी काफी आहत हुए तथा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया। इस आन्दोलन में उन्हें लाला लाजपत राय का सहयोग मिला जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन का स्वरुप धारण कर लिया। मेरठ, रोहतक, पानीपत अम्बाला, भिवानी आदि स्थानों पर लोगों ने सरकारी सम्मानों, पदकों, कॉलेजों, न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 3


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 5


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer