भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?
A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
असहयोग आन्दोलन की शुरुआत 1 अगस्त, 1920 को हुआ। जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड (13 अप्रैल, 1919) तथा ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे उचित ठहराने की घटना ने पूरे भारत के आम जन की भावनाओं को हिलाकर रख दिया। इस घटना से गाँधीजी भी काफी आहत हुए तथा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया। इस आन्दोलन में उन्हें लाला लाजपत राय का सहयोग मिला जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन का स्वरुप धारण कर लिया। मेरठ, रोहतक, पानीपत अम्बाला, भिवानी आदि स्थानों पर लोगों ने सरकारी सम्मानों, पदकों, कॉलेजों, न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 2
1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 3
निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?
A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 5
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस