भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?
A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
असहयोग आन्दोलन की शुरुआत 1 अगस्त, 1920 को हुआ। जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड (13 अप्रैल, 1919) तथा ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे उचित ठहराने की घटना ने पूरे भारत के आम जन की भावनाओं को हिलाकर रख दिया। इस घटना से गाँधीजी भी काफी आहत हुए तथा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया। इस आन्दोलन में उन्हें लाला लाजपत राय का सहयोग मिला जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन का स्वरुप धारण कर लिया। मेरठ, रोहतक, पानीपत अम्बाला, भिवानी आदि स्थानों पर लोगों ने सरकारी सम्मानों, पदकों, कॉलेजों, न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया।
Related Questions - 1
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 2
राज्य के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गई है?
A) प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
B) इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति
C) राजीव गाँधी छात्रवृत्ति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?
A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 5
‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?
A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये