भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?
A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
असहयोग आन्दोलन की शुरुआत 1 अगस्त, 1920 को हुआ। जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड (13 अप्रैल, 1919) तथा ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे उचित ठहराने की घटना ने पूरे भारत के आम जन की भावनाओं को हिलाकर रख दिया। इस घटना से गाँधीजी भी काफी आहत हुए तथा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया। इस आन्दोलन में उन्हें लाला लाजपत राय का सहयोग मिला जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन का स्वरुप धारण कर लिया। मेरठ, रोहतक, पानीपत अम्बाला, भिवानी आदि स्थानों पर लोगों ने सरकारी सम्मानों, पदकों, कॉलेजों, न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया।
Related Questions - 1
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?
A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये
Related Questions - 3
बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान
Related Questions - 4
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल