Question :

खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस

Answer : A

Description :


विजेन्द्र सिंह एक भारतीय पेशेवर मुक्केबाज हैं। इनका जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ। इन्होंने ओलम्पिक खेल में कांस्य, राष्ट्रमंडल खेल में रजत एशियाई खेल में कांस्य पदक जीता है। इन्हें अब तक अर्जुन पुरस्कार, राजीव गाँधी खेल रत्न, से सम्मानित किया जा चुका है।


Related Questions - 1


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 2


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 1.34%
B) 0.72%
C) 2.36%
D) 1.76%

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer