Question :

खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस

Answer : A

Description :


विजेन्द्र सिंह एक भारतीय पेशेवर मुक्केबाज हैं। इनका जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ। इन्होंने ओलम्पिक खेल में कांस्य, राष्ट्रमंडल खेल में रजत एशियाई खेल में कांस्य पदक जीता है। इन्हें अब तक अर्जुन पुरस्कार, राजीव गाँधी खेल रत्न, से सम्मानित किया जा चुका है।


Related Questions - 1


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer

Related Questions - 3


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?


A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर

View Answer