Question :

गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

Answer : C

Description :


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को शीतला देवी का मेला लगता है। यहाँ शीतला देवी का मन्दिर है और चैत्र तथा आषाढ़ माह में प्रसिद्ध मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।


Related Questions - 1


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 2


जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?


A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer