गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा
Answer : C
Description :
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को शीतला देवी का मेला लगता है। यहाँ शीतला देवी का मन्दिर है और चैत्र तथा आषाढ़ माह में प्रसिद्ध मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
Related Questions - 1
संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?
A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।
A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल
Related Questions - 3
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Related Questions - 5
भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?
A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं