Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

Answer : A

Description :


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य द्वारा पशुओं की संवृद्धि हेतु हिसार जिले के नारनौल मंडल में मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित होगा। महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों एवं युवाओं को कौशल विकास कर मुर्रा नस्ल के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।


Related Questions - 1


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?


A) पंचकूला
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer