Question :

राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?

 

(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान

 

कूटः


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

Answer : D

Description :


राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए आजीवन साहित्य साधना, हरियाणा सहित्य रत्न महाकवि सूरदास, सम्मानजनक कवि मेहर सिंह सम्मान आदि प्रदान किए जाते हैं।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?


A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?


A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 4


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer