Question :

बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

Answer : A

Description :


बल्लभगढ़ हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में फरीदाबाद जिले में स्थित है। यह एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्राम में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अहमदशाह अब्दाली ने जब आक्रमण किया तो बल्लभगढ़ ने उसका सख्त विरोध किया लेकिन 3 मार्च, 1757 को हार गए। आगे चलकर नाहर सिंह इसके शासक बने जिन्होंने 1857 के संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया ब्रिटिश सरकार ने विद्रोह को कुचल दिया तथा 1858 में उन्हें फाँसी दे दी।


Related Questions - 1


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 2


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 3


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

View Answer

Related Questions - 5


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer