Question :

बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

Answer : A

Description :


बल्लभगढ़ हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में फरीदाबाद जिले में स्थित है। यह एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्राम में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अहमदशाह अब्दाली ने जब आक्रमण किया तो बल्लभगढ़ ने उसका सख्त विरोध किया लेकिन 3 मार्च, 1757 को हार गए। आगे चलकर नाहर सिंह इसके शासक बने जिन्होंने 1857 के संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया ब्रिटिश सरकार ने विद्रोह को कुचल दिया तथा 1858 में उन्हें फाँसी दे दी।


Related Questions - 1


बेरी का रुढ़मल मंदिर किस जिले में स्थित है?


A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer

Related Questions - 4


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 5


शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer