बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?
A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह
Answer : A
Description :
बल्लभगढ़ हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में फरीदाबाद जिले में स्थित है। यह एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्राम में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अहमदशाह अब्दाली ने जब आक्रमण किया तो बल्लभगढ़ ने उसका सख्त विरोध किया लेकिन 3 मार्च, 1757 को हार गए। आगे चलकर नाहर सिंह इसके शासक बने जिन्होंने 1857 के संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया ब्रिटिश सरकार ने विद्रोह को कुचल दिया तथा 1858 में उन्हें फाँसी दे दी।
Related Questions - 1
पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?
A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?
A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003
Related Questions - 4
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस
Related Questions - 5
इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?
A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40