बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?
A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह
Answer : A
Description :
बल्लभगढ़ हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में फरीदाबाद जिले में स्थित है। यह एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्राम में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अहमदशाह अब्दाली ने जब आक्रमण किया तो बल्लभगढ़ ने उसका सख्त विरोध किया लेकिन 3 मार्च, 1757 को हार गए। आगे चलकर नाहर सिंह इसके शासक बने जिन्होंने 1857 के संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया ब्रिटिश सरकार ने विद्रोह को कुचल दिया तथा 1858 में उन्हें फाँसी दे दी।
Related Questions - 1
निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?
A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 2
हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?
A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Related Questions - 4
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?
A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट