बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?
A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह
Answer : A
Description :
बल्लभगढ़ हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में फरीदाबाद जिले में स्थित है। यह एक जाट रियासत थी, जिसकी स्थापना सन् 1739 में बलराम सिंह ने की थी। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्राम में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अहमदशाह अब्दाली ने जब आक्रमण किया तो बल्लभगढ़ ने उसका सख्त विरोध किया लेकिन 3 मार्च, 1757 को हार गए। आगे चलकर नाहर सिंह इसके शासक बने जिन्होंने 1857 के संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया ब्रिटिश सरकार ने विद्रोह को कुचल दिया तथा 1858 में उन्हें फाँसी दे दी।
Related Questions - 1
किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाल सिंह | (i) हिसार |
B. मोहन सिंह मण्ढार | (ii) रेवाड़ी |
C. सर शादीलाल | (iii) कैथल |
D. चौधरी कृपाराम | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
बरवाला लिंक की जल भमता है।
A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Related Questions - 5
‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना