हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?
A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग
Answer : C
Description :
हरियाणा के मैदानी प्राकृतिक भाग का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्र पर पाया जाता है। सामान्यतः इस प्रदेश के 93.76 प्रतिशत भाग पर समतल एवं तरंगित मैदान का अस्तित्व पाया जाता है। इस समतल मैदान को घग्घर एवं यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मैदानी भाग की समुद्र तल से सामान्य ऊँचाई 300 मीटर लगभग पायी जाती है। यह मैदान हरियाणा की कृषि उत्पादकता तथा उत्पादन हेतु आधार प्रदान करता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 4
मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
| B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
| C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
| D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)