हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?
A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग
Answer : C
Description :
हरियाणा के मैदानी प्राकृतिक भाग का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्र पर पाया जाता है। सामान्यतः इस प्रदेश के 93.76 प्रतिशत भाग पर समतल एवं तरंगित मैदान का अस्तित्व पाया जाता है। इस समतल मैदान को घग्घर एवं यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मैदानी भाग की समुद्र तल से सामान्य ऊँचाई 300 मीटर लगभग पायी जाती है। यह मैदान हरियाणा की कृषि उत्पादकता तथा उत्पादन हेतु आधार प्रदान करता है।
Related Questions - 1
पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?
A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?
A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन
Related Questions - 3
फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?
A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?
A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर