Question :

हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा के मैदानी प्राकृतिक भाग का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्र पर पाया जाता है। सामान्यतः इस प्रदेश के 93.76 प्रतिशत भाग पर समतल एवं तरंगित मैदान का अस्तित्व पाया जाता है। इस समतल मैदान को घग्घर एवं यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मैदानी भाग की समुद्र तल से सामान्य ऊँचाई 300 मीटर लगभग पायी जाती है। यह मैदान हरियाणा की कृषि उत्पादकता तथा उत्पादन हेतु आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?


A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 4


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer