Question :

हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा के मैदानी प्राकृतिक भाग का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्र पर पाया जाता है। सामान्यतः इस प्रदेश के 93.76 प्रतिशत भाग पर समतल एवं तरंगित मैदान का अस्तित्व पाया जाता है। इस समतल मैदान को घग्घर एवं यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मैदानी भाग की समुद्र तल से सामान्य ऊँचाई 300 मीटर लगभग पायी जाती है। यह मैदान हरियाणा की कृषि उत्पादकता तथा उत्पादन हेतु आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 3


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 4


हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?


A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer