Question :

हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा के मैदानी प्राकृतिक भाग का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्र पर पाया जाता है। सामान्यतः इस प्रदेश के 93.76 प्रतिशत भाग पर समतल एवं तरंगित मैदान का अस्तित्व पाया जाता है। इस समतल मैदान को घग्घर एवं यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है। इस मैदानी भाग की समुद्र तल से सामान्य ऊँचाई 300 मीटर लगभग पायी जाती है। यह मैदान हरियाणा की कृषि उत्पादकता तथा उत्पादन हेतु आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 4


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer

Related Questions - 5


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer