राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर
Answer : D
Description :
राव तुलाराम सिंह (09 दिसम्बर, 1825 – 23 सितम्बर, 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा राज्य में ‘राज नायक’ माना जाता है। 1857 की क्रान्ति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत एवं ब्राह्मण मारे गए थे।
Related Questions - 1
1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 2
किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?
A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.
Related Questions - 3
निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह