राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर
Answer : D
Description :
राव तुलाराम सिंह (09 दिसम्बर, 1825 – 23 सितम्बर, 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा राज्य में ‘राज नायक’ माना जाता है। 1857 की क्रान्ति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत एवं ब्राह्मण मारे गए थे।
Related Questions - 1
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 2
झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?
A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?
A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ
Related Questions - 4
शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?
A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं