Question :
A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर
Answer : D
राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर
Answer : D
Description :
राव तुलाराम सिंह (09 दिसम्बर, 1825 – 23 सितम्बर, 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा राज्य में ‘राज नायक’ माना जाता है। 1857 की क्रान्ति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत एवं ब्राह्मण मारे गए थे।
Related Questions - 1
हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Related Questions - 2
सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।
A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सूरजकुण्ड | (i) कलेसर |
B. पुण्डरीक सरोवर | (ii) भिवानी |
C. देवसर | (iii) पुण्डरी |
D. श्री कालेश्वर महादेव मठ | (iv) बिलासपुर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)