Question :

राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

Answer : D

Description :


राव तुलाराम सिंह (09 दिसम्बर, 1825 – 23 सितम्बर, 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा राज्य में ‘राज नायक’ माना जाता है। 1857 की क्रान्ति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत एवं ब्राह्मण मारे गए थे।


Related Questions - 1


बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?


A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध दुर्गाभवन मंदिर किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) जींद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य मे कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?


A) 8
B) 7
C) 6
D) 14

View Answer

Related Questions - 4


पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer