Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भागों में मुख्यतः पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि इस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में ‘रेतीली मृदा’ पाई जाती है। पहाड़ी क्षेत्र (मोरनी) में पथरीली मृदा मिलती है। जबकि बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर में, सिरसा नदी के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में पाई जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 2


अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer