हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?
A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा
Answer : A
Description :
हरियाणा के मैदानी भागों में मुख्यतः पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि इस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में ‘रेतीली मृदा’ पाई जाती है। पहाड़ी क्षेत्र (मोरनी) में पथरीली मृदा मिलती है। जबकि बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर में, सिरसा नदी के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में पाई जाती है।
Related Questions - 1
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 2
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?
A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर
Related Questions - 5
ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।
A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं