Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भागों में मुख्यतः पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि इस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में ‘रेतीली मृदा’ पाई जाती है। पहाड़ी क्षेत्र (मोरनी) में पथरीली मृदा मिलती है। जबकि बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर में, सिरसा नदी के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में पाई जाती है।


Related Questions - 1


वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer