Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भागों में मुख्यतः पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि इस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में ‘रेतीली मृदा’ पाई जाती है। पहाड़ी क्षेत्र (मोरनी) में पथरीली मृदा मिलती है। जबकि बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर में, सिरसा नदी के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में पाई जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?


A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer