Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भागों में मुख्यतः पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि इस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में ‘रेतीली मृदा’ पाई जाती है। पहाड़ी क्षेत्र (मोरनी) में पथरीली मृदा मिलती है। जबकि बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर में, सिरसा नदी के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में पाई जाती है।


Related Questions - 1


पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

View Answer