Question :

बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

Answer : D

Description :


हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित फार्रुखनगर कस्बा है। फर्रुखनगर की स्थापना मुगल शासक फौजदार खान ने की। इस नगर का नाम फर्रुखसियर बादशाह के नाम पर रखा गया। यह फौजदार खान द्वारा बनवाई गई ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ का शीश महल का निर्माण सन् 1711 में हुआ था।


Related Questions - 1


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 2


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer