Question :

बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

Answer : D

Description :


हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित फार्रुखनगर कस्बा है। फर्रुखनगर की स्थापना मुगल शासक फौजदार खान ने की। इस नगर का नाम फर्रुखसियर बादशाह के नाम पर रखा गया। यह फौजदार खान द्वारा बनवाई गई ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ का शीश महल का निर्माण सन् 1711 में हुआ था।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer