Question :
A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर
Answer : D
बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?
A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर
Answer : D
Description :
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित फार्रुखनगर कस्बा है। फर्रुखनगर की स्थापना मुगल शासक फौजदार खान ने की। इस नगर का नाम फर्रुखसियर बादशाह के नाम पर रखा गया। यह फौजदार खान द्वारा बनवाई गई ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ का शीश महल का निर्माण सन् 1711 में हुआ था।
Related Questions - 1
होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?
A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन
Related Questions - 3
भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. शिवालिका | (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा |
B. गिरिपद मैदान | (ii) शिवालिक के गिरिपाद से अरावली तक |
C. जलोढ़ मैदान | (iii) यमुना के घग्घर नदी तक |
D. बाढ़ का मैदान | (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)