बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?
A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर
Answer : D
Description :
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित फार्रुखनगर कस्बा है। फर्रुखनगर की स्थापना मुगल शासक फौजदार खान ने की। इस नगर का नाम फर्रुखसियर बादशाह के नाम पर रखा गया। यह फौजदार खान द्वारा बनवाई गई ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ का शीश महल का निर्माण सन् 1711 में हुआ था।
Related Questions - 1
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान
Related Questions - 2
महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?
A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?
A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004
Related Questions - 5
NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में