Question :

यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


यमुना नहर जिसकी लम्बाई अपनी शाखा सहित 3,225 किमी. लम्बी है। यह नहर भारत में उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा राज्य के कुछ-कुछ क्षेत्रों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराती है। यह नहर हथिनीकुण्ड बैराज से दो भागों में विभक्त हो जाती है।


Related Questions - 1


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 2


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 3


‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?


A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer