Question :

यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


यमुना नहर जिसकी लम्बाई अपनी शाखा सहित 3,225 किमी. लम्बी है। यह नहर भारत में उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा राज्य के कुछ-कुछ क्षेत्रों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराती है। यह नहर हथिनीकुण्ड बैराज से दो भागों में विभक्त हो जाती है।


Related Questions - 1


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 2


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?


A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?


A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer