Question :

यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


यमुना नहर जिसकी लम्बाई अपनी शाखा सहित 3,225 किमी. लम्बी है। यह नहर भारत में उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा राज्य के कुछ-कुछ क्षेत्रों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराती है। यह नहर हथिनीकुण्ड बैराज से दो भागों में विभक्त हो जाती है।


Related Questions - 1


‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer

Related Questions - 5


गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer