Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

Answer : C

Description :


समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।


Related Questions - 1


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 2


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) रेवाड़ी
B) करनाल
C) हिसार
D) थानेसर

View Answer