Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

Answer : C

Description :


समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।


Related Questions - 1


‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?


A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम

View Answer

Related Questions - 2


‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?


A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

View Answer