निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है
Answer : C
Description :
समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।
Related Questions - 1
निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?
A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ’कन्धी’ कहा जाता है ?
A) शिवालिक की मृदाएँ
B) गिरिपदीय की मृदाएँ
C) चट्टानी तल की मृदाएँ
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?
A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.
Related Questions - 4
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं