Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

Answer : C

Description :


समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।


Related Questions - 1


हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।


A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?


A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था?


A) 1956
B) 1863
C) 1983
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer