Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

Answer : C

Description :


समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।


Related Questions - 1


यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) करनाल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer