Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

Answer : C

Description :


समान्यतः हरियाणा में उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की जलवायु पायी जाती है जिसमें हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरी क्षेत्रों में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है। तथा यहाँ तीन स्पष्ट ऋतुओं ग्रीष्म, शीत तथा वर्षा ऋतु का स्पष्ट विकास पाया जाता है। प्रसिद्ध जलवायु विज्ञानी कोपेन के अनुसार हरियाणा में Bshw तथा Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है न कि Caw प्रकार की।


Related Questions - 1


‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?


A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?


A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

View Answer

Related Questions - 5


महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer