Question :

राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?


A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में वीर्य बैंक स्थित है, इसके साथ ही इस जिले के नारनौल में तरल नाइट्रोजन प्लांट भी लगा हुआ है। महेन्द्रगढ़ जिला हरियाणा का सर्वाधिक खनिज धारक जिला है, जहँ विभिन्न तरह के खनिज-चूना-पत्थर, लोहा आदि पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer