Question :

राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?


A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में वीर्य बैंक स्थित है, इसके साथ ही इस जिले के नारनौल में तरल नाइट्रोजन प्लांट भी लगा हुआ है। महेन्द्रगढ़ जिला हरियाणा का सर्वाधिक खनिज धारक जिला है, जहँ विभिन्न तरह के खनिज-चूना-पत्थर, लोहा आदि पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 5


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?


A) ऐतरेय ब्राह्मण
B) महाभारत
C) जैमिनीय ब्राह्मण
D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त

View Answer