Question :

हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?


A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम चण्डीगढ़ में स्थित है। इसकी स्थापना 1985 में रोल्टी क्लब द्वारा की गई थी।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?


A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 5


भीम पुरस्कार प्रतिवर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 10
B) 8
C) 5
D) 2

View Answer