निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी
Answer : D
Description :
1399 ई. में तैमूर का भारत पर आक्रमण हुआ। वह एक धर्मान्ध अत्याचारी शासक था जो जहाँ भी आक्रमण करता धन सम्पत्ति लूटने के बाद लोगों को मौत के घाट उतरवा देता। हरियाणा क्षेत्र के सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि भी इसके आक्रमण सें सम्मिलित थे। कहा जाता है कि जिस रास्ते तैमूर जाता उसके पीछे-पीछे अकाल और महामारी चलती थी। 1405 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?
A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ
Related Questions - 2
निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?
A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी
Related Questions - 3
फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?
A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर
Related Questions - 5
राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला