निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी
Answer : D
Description :
1399 ई. में तैमूर का भारत पर आक्रमण हुआ। वह एक धर्मान्ध अत्याचारी शासक था जो जहाँ भी आक्रमण करता धन सम्पत्ति लूटने के बाद लोगों को मौत के घाट उतरवा देता। हरियाणा क्षेत्र के सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि भी इसके आक्रमण सें सम्मिलित थे। कहा जाता है कि जिस रास्ते तैमूर जाता उसके पीछे-पीछे अकाल और महामारी चलती थी। 1405 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%
Related Questions - 2
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद
Related Questions - 4
जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?
A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’