Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?


A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी

Answer : D

Description :


1399 ई. में तैमूर का भारत पर आक्रमण हुआ। वह एक धर्मान्ध अत्याचारी शासक था जो जहाँ भी आक्रमण करता धन सम्पत्ति लूटने के बाद लोगों को मौत के घाट उतरवा देता। हरियाणा क्षेत्र के सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि भी इसके आक्रमण सें सम्मिलित थे। कहा जाता है कि जिस रास्ते तैमूर जाता उसके पीछे-पीछे अकाल और महामारी चलती थी। 1405 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?


A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 3


किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?


A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कृषि विभाग द्वारा हरियाणा में उपमण्डल स्तर पर भूमि एवं जल परीक्षण की गई हैं?


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

View Answer