Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?


A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी

Answer : D

Description :


1399 ई. में तैमूर का भारत पर आक्रमण हुआ। वह एक धर्मान्ध अत्याचारी शासक था जो जहाँ भी आक्रमण करता धन सम्पत्ति लूटने के बाद लोगों को मौत के घाट उतरवा देता। हरियाणा क्षेत्र के सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि भी इसके आक्रमण सें सम्मिलित थे। कहा जाता है कि जिस रास्ते तैमूर जाता उसके पीछे-पीछे अकाल और महामारी चलती थी। 1405 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?


A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?


A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?


A) साहिबी
B) टांगरी
C) कृष्णावती
D) दोहन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में खेती के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध है?


A) 65 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer