Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?


A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी

Answer : D

Description :


1399 ई. में तैमूर का भारत पर आक्रमण हुआ। वह एक धर्मान्ध अत्याचारी शासक था जो जहाँ भी आक्रमण करता धन सम्पत्ति लूटने के बाद लोगों को मौत के घाट उतरवा देता। हरियाणा क्षेत्र के सिरसा, कुरुक्षेत्र, हिसार आदि भी इसके आक्रमण सें सम्मिलित थे। कहा जाता है कि जिस रास्ते तैमूर जाता उसके पीछे-पीछे अकाल और महामारी चलती थी। 1405 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 2


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?


A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer