Question :

कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?


A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे ज्योतिसर सरोवर है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहोवा मार्ग पर स्थित है। सरोवर में यात्रियों के स्नान करने के लिए नरवाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता रहता है। 


Related Questions - 1


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में बागवानी फसलों के लिए कौन सी योजना शुरु की गई?


A) कृषि योजना
B) भावांतर भरपाई योजना
C) किसान योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer