कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?
A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे ज्योतिसर सरोवर है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहोवा मार्ग पर स्थित है। सरोवर में यात्रियों के स्नान करने के लिए नरवाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता रहता है।
Related Questions - 1
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव
Related Questions - 2
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 3
कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?
A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख
Related Questions - 4
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये