कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?
A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे ज्योतिसर सरोवर है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहोवा मार्ग पर स्थित है। सरोवर में यात्रियों के स्नान करने के लिए नरवाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता रहता है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%
Related Questions - 2
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-
A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970
Related Questions - 4
क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?
A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ
Related Questions - 5
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)