Question :

कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?


A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे ज्योतिसर सरोवर है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहोवा मार्ग पर स्थित है। सरोवर में यात्रियों के स्नान करने के लिए नरवाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता रहता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कितनी तहसीलें हैं?


A) 78
B) 89
C) 80
D) 93

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 4


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer