शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा
Answer : C
Description :
बहादुरगढ़ की स्थापना जाटों ने की थी। पहले इसको सर्राफावाद के नाम से जाना जाता था। पिछले कुछ समय से यहाँ औद्योगीकरण की गति काफी तेज रही है। अब यह एक औद्योगिक नगर बन गया है। यहाँ भीमेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मन्दिर है। यहीं पर भिंडावासा पक्षी अभयारण्य भी स्थित है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
‘हरियाणा हरिकेन’ नामक निक नाम से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी प्रसिद्ध है?
A) कपिल देव
B) जोगिन्द्र शर्मा
C) मास्टर चन्दगीराम
D) सज्जन सिंह
Related Questions - 5
हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?
A) बलवन्त तायल
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) फतेह सिंह