Question :

यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


यौधेय गणराज्य में रोहतक उपक्षेत्र को बहुधान्यक कहा गया है। रोहतक के खोखराकोट नामक स्थान से यौधेयकालीन सांचे प्राप्त हुए है। हरियाणा में मौर्यों के बाद यौधेयगण अस्तित्व में आया था। यौधेयों ने प्रशासन के सुचारु संचालन हेतु रोहतक एवं सिरसा नामक दो खण्ड बनाए थे।


Related Questions - 1


राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer