Question :
A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।
A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
यौधेय गणराज्य में रोहतक उपक्षेत्र को बहुधान्यक कहा गया है। रोहतक के खोखराकोट नामक स्थान से यौधेयकालीन सांचे प्राप्त हुए है। हरियाणा में मौर्यों के बाद यौधेयगण अस्तित्व में आया था। यौधेयों ने प्रशासन के सुचारु संचालन हेतु रोहतक एवं सिरसा नामक दो खण्ड बनाए थे।
Related Questions - 1
हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. लाला मुरलीधर | (i) पलवल |
B. अल्ताफ हुसैन हाली | (ii) पानीपत |
C. पंडित नेकीराम शर्मा | (iii) रोहतक |
D. पंडित राम शर्मा | (iv) झज्जर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?
A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?
A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन
Related Questions - 5
चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?
A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर